पाकिस्तान की फिर निकली हवा, Article 370 पर भारत को मिला 8 देशों का समर्थन
भारत के जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त करने के फैसले के बाद पाकिस्तान एक बार फिर से बौखला गया हैं। पाकिस्तान द्वारा मसले को संयुक्त राष्ट्र संघ में ले जाने की कोशिश की हवा निकलने लगी है। वहीं रूस समेत कई बड़े देशों ने इसे भारत का आंतरिक मामला बताया है। इस संबंध में मालदीव सरकार ने कहा कि भारत ने अनुच्छेद 370 को लेकर जो फैसला किया है, वह उसका आंतरिक मामला है। सभी संप्रभू राष्ट्र के पास अधिकार है कि वह कानून में बदलाव कर सकता है।
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त करने के बाद श्रीलंका जम्मू-कश्मीर से लद्दाख के अलग होने का रास्ता साफ हो गया है। आपकों बता दे कि लद्दाख की 70 फीसदी आबादी बौद्ध धर्म से ताल्लुक रखती है। अब ऐसे में लद्दाख पहला भारतीय राज्य होगा, जहां बौद्ध बहुमत है।
यह भारत का आंतरिक मामला है। बांग्लादेश अनुच्छेद 370 को हटाना भारत का आंतरिक मामला है। ऐसे में उसके पास किसी तथा के अंदरूनी मामलों पर बोलने का अधिकार नहीं है। इसके साथ ही रूस ने जम्मू-कश्मीर पर भारत द्वारा उठाए गए कदम का समर्थन करते हुए कहा कि यह भारतीय संविधान के दायरे में है। उसने उम्मीद जताई कि भारत तथा पाकिस्तान आपसी मतभेदों को शिमला समझौते के आधार पर द्विपक्षीय स्तर पर सुलाएंगे।
यूएई हम उम्मीद करते हैं कि बदलाव सामाजिक न्याय एवं सुरक्षा को बेहतर करेंगे और स्थानीय शासन में लोगों के विश्वास को बढ़ाएगा। अमेरिका सरकार ने कहा कि कश्मीर पर उसकी नीति में कोई बदलाव नहीं आया है और उसने भारत तथा पाकिस्तान से शांति एवं संयम बरतने और सीधी बातचीत कर आपसी मतभेद दूर करने का आह्वान किया।